Bagheshwar Dham Controversy: बागेश्वरधाम बाबा के समर्थन में बोले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव

Bagheshwar Dham Controversy: बागेश्वरधाम बाबा के समर्थन में बोले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव
Kailash Vijayvargiya

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) जिन्हें बागेश्वरधाम (Bageshwardham) वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है। आजकल विवादों में है इसी बीच बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) उनके समर्थन में आ गए है। उनका कहना है कि, बाबा जी को लेकर नागपुर (Nagpur) में जो भी बवाल हो रहे है और जो भी आरोप लगाए जा रहे है वो केवल एक मिथ्या है. विजयवर्गीय ने यह बात तब बोली जब वे यहा संत श्री टाटमबरी सरकार के दर्शन करने आए थे।

उन्होंने आगे कहा कि, जावरा में लोग जमीन पर लोटते हैं, पिटते हैं, लेकिन वहां की कोई चर्चा नहीं होती। मैंने बाबा जी का इंटरव्यू देखा है वे हमेशा कहते है कि "यह मेरा चमत्कार नही है. मै कोई अंतर्यामी नहीं हु यह जो कुछ भी होता है वह मेरे ईस्ट बागेश्वर बालाजी और सन्यासी बाबा की कृपा है। मै तो सिर्फ एक जरिया हूँ"। 

साथ ही उन्होंने कहा कि, जब कभी हिन्दू महात्मा के साथ कोई चमत्कार या घटना होती हैं तो सभी लोग प्रश्न उठाते है. लेकिन जावरा की दरगह पर आज तक किसी ने सवाल नहीं उठाया। इससे पूर्व बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने नर्मदा तट पर बडवाह के नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित कई नेताओं के साथ संत श्री टाटमबरी सरकार के दर्शन किए और प्रसादी भी लिया।